हीट वेव का कहर, एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं के अलावे शिक्षक हुए बेहोश
बांका, अंग भारत। बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। बांका में बुधवार को अधिकतम 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। इस चिलचिलाती धूप व उमस भरी भीषण गर्मी ने हर तरफ कोहराम मचा रखा है। इसका खासतौर पर सर्वाधिक प्रतिकूल प्रभाव सरकारी विद्यालयों में जा रहे बच्चों व शिक्षकों पर पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी के बीच भी बिहार के सरकारी स्कूल खुले हुए हैं, ऐसे में गर्मी के कारण स्कूली बच्चों के साथ-साथ अब शिक्षक भी गर्मी से परेशान दिख रहे हैं। जिलेभर के अलग-अलग प्रखंडों में बुधवार को उमस भरी भीषण गर्मी के बीच करीब एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं के अलावे कई शिक्षकों के मूर्छित होने की खबर है। इस भीषण गर्मी के बीच विद्यालय का समय सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तथा दोपहर 12 से 1:3० बजे तक मिशन दक्ष की कक्षा के संचालन होने को लेकर विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षक परिवार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के प्रति काफी आक्रोश देखी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत रजौन सीएचसी परिसर स्थित बाल भारती प्राथमिक विद्यालय के पंचम वर्ग का छात्र सह रजौन किफायतपुर निवासी संतोष पासवान का पुत्र आर्यन राज उमस भरी गर्मी के बीच बुधवार के दिन के करीब 11:3० बजे अपने कक्षा में ही मूर्छित होकर गिर पड़ा, जिसके बाद आनन-फानन में उसे सीएचसी में एडमिट कराया, जहां छात्र का इलाज सीएससी चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार की देखरेख में डॉ. अमीनुद्दीन द्बारा इलाज किया गया। वहीं प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय खिड्डी की एक छात्रा विद्यालय कैंपस में अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गई, जिसके बाद उसे आनन-फानन में विद्यालय के शिक्षकों व परिजनों की मदद से रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, वहीं दूसरी घटना जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवादा बाजार से पढ़कर अपने घर जा रही 11वीं की छात्रा सह महिषाचंदा निवासी ओंकार भारती की पुत्री साक्षी कुमारी मूर्छित होकर सड़क पर गिरी पड़ी थी, जिसे विद्यालय का जांच कर बीआरसी लौट रहे एक बीआरपी ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र नवादा बाजार पहुंचाया, इधर जिले के धोरैया प्रखंड बीईओ आमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को हिट वेव के बीच प्रोन्नत मध्य विद्यालय अहिरो की शिक्षिका प्रीतम प्रियावादिनी की सड़क दुर्घटना में मौत के साथ-साथ यूएमएस मथुरापुर, यूएमएस योगडीहा यादव टोला, यूएमएस ताहिरपुर, यूएमएस गचिया सहित कई विद्यालयों के आधे दर्जन से अधिक बच्चे व शिक्षक के मूर्छित होने की सूचना मिली है। इधर बांका डीएम अंशुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हिट वेव को देखते हुए अस्पताल व आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर आशा तक को सजग कर दिया गया है, उचित मात्रा में ग्लूकोज व ओआरएस सहित अन्य दवाईयां उपलब्ध कराई गई है, ताकि ऐसे केस में बच्चों का ग्रामीण स्तर पर ही प्राथमिक उपचार हो सके। वहीं उन्होंने विद्यालयों के समय को लेकर बताया कि शिक्षा विभाग के कार्यों में वे हस्तक्षेप नहीं कर सकते, ये शिक्षा विभाग के स्तर से ही गाइड हो रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने हिट वेब को गम्भीरता से लेते हुए ऊपर स्तर तक बात पहुंचाने की बात कही है। बांका डीईओ कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक दिन वीसी में शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी को हिट वेब के सम्बंध में सूचना दी जा रही है, वरीय अधिकारी के आदेश के बाद ही हमलोग कुछ कर सकते हैं।