18वां स्थापना दिवस पर 3 क्विंटल सरसों तेल से शनि महाराज का किया गया तेलाभिषेक
बांका,अंगभारत। शहर के विजयनगर स्थित शनि मंदिर का 18वां स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से मंदिर में पूजा- अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ लगने लगी थी। इस दौरान गुरुधाम के पंडितों के द्बारा शनि महाराज का पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद करीब 3 क्विंटल सरसों तेल से श्रद्धालुओं ने शनि महाराज का तेलाभिषेक किया। वहीं तेलाभिषेक के बाद मंदिर के पीछे तेल को लेने के लिए लोगों की भीड़ काफी देखी गई। इधर देर संध्या मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। 56 प्रकार का महाभोग लगाने के बाद शनिदेव की महाआरती की गई। खिचड़ी व खीर का महाभोग लगाय गया। जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।पंडित कुणाल झा ने बताया कि तेल से अभिषेक करने पर शनि महाराज काफी प्रसन्न होते हैं। इस कारण स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को 3 क्विंटल सरसों तेल और 56 प्रकार का भोग लगाकर बाबा का शांतिपूर्ण माहौल में पूजा-अर्चना की गई। स्थापना दिवस पर लाइटिग के चकाचौंध से मंदिर परिसर जगमग हो उठा। इतना ही नहीं दूर-दूर से श्रद्धालु यहां महाराज के स्थापना दिवस पर पहुंचकर बाबा का तेलाभिषेक करते हुए भव्य तरीके से पूजा अर्चना किए। वहीं संध्या समय पूजा अर्चना आरती करने और प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।श्रद्धालुओं का मानना है कि शनिवार को यहां पूजा अर्चना करने वालों का सारा कष्ट बाबा हर लेते हैं ।