विसर्जन शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा को नम आंखों से दी विदाई
भागलपुर, अंग भारत। बुधवार को माँ दुर्गा विसर्जन शोभायात्रा में हजारों लोग शामिल होकर श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा को नम आंखों से दी विदाई। जिला प्रशासन द्बारा बनाये गये तलाब में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। पूरे विसर्जन मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। विभिन्न क्षेत्रों के पुलिस विषर्जन शोभायात्रा के साथ दिखी। पूरे देश में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। हर जगह पंडालों में तरह-तरह के रूप में मां को सजाया गया था। दशहरा के दिन लगभग सभी मां देवी के स्वरूपों को नदी, तालाब, कुंडों में विसर्जित किया जाता है। इस दौरान हर प्रतिमा विसर्जन में कहीं सैकड़ों तो कहीं हजारों लोग शामिल होते हैं। वही श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी। बुधवार को भागलपुर शहर पूरा मां दुर्गा की विदाई में करते नजर आए मां दुर्गा की प्रतिमा परवती की स्टेशन चौक पर दिन में 2:०० बजे सुजानगंज बाजार वैरायटी चौक खलीफा बाग चौक कोतवाली चौक होते हुए नया बाजार होते हुए शहरी घाट में देर रात तक विसर्जित होती रही । मां जगदंबा की स्टेशन चौक पर महासमिति के द्बारा वीना यादव और डॉक्टर वसुंधरा लाल के हाथों से आरती प्रतिमा को लगाई गई जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग विसर्जन शोभायात्रा में लगा रहा। करीबन 22 और 23 मूर्ति क्रमबद्ध मुसहरी घाट के लिए प्रस्थान की । गुरहट्टा चौक जगदंबा चौक रेलवे लोको कॉलोनी अलीगंज मोदीनगर मीरजानहाट साहिबगंज युवक संघ मारवाड़ी पाठशाला कचहरी चौक आदमपुर चौक लाहरी टोला इत्यादि जगहों की प्रतिमा क्रमबद्ध अपने निर्धारित समय के अनुसार स्टेशन चौक पर से प्रवेश कर रही है मां की विदाई करते हुए महिलाओं बच्चों और पुरुष एक दूसरे को गुलाल लगाकर मां पर को विदाई देते हुए दिखे। भागलपुर के भव्य दुर्गा प्रतिमा विषर्जन शोभा यात्रा में स्टेशन चौक पर उपस्थित भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं को सम्बोधित किया भागलपुर की महापौर डॉ बसुंधरा लाल, उपमहापौर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, पूर्व महापौर डॉ वीणा यादव, दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अभय घोष सोनू, समिति के संरक्षक कमल जयसवाल, महामंत्री जयनंदन आचार्या, भाजपा भागलपुर के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, शशि शंकर राय, भोला मंडल, संगीता तिवारी, श्वेता सिह मौजूद थीं।