भागलपुर

टॉप टेन कुख्यात अपराधी मोहन ठाकुर गिरफ्तार

भागलपुर, अंग भारत। भागलपुर जिला सह कटिहार जिले के टॉप 1० कुख्यात एवं ईनामी अपराधी मोहन ठाकुर उर्फ मोहना ठाकुर जसीडीह से गिरफ्तार किया गया। भागलापुर जिला के टॉप 1० कुख्यात अपराधकर्मी की सूची में शामिल मोहन ठाकुर उर्फ मोहना ठाकुर, पिता स्व० सुदामा ठाकुर, मोहनाचाँदपुर थाना बरारी कटिहार का है जो भागलपुर एवं कटिहार जिला में वांछित है तथा चर्चित कटिहार गेंग वॉर में हुई 5 लोगो की हत्या का मुख्य अभियुक्त है। उसकी गिरफ्तारी के लिए भागलपुर जिला पुलिस लगी हुई थी। इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मोहन ठाकुर जसीडीह में छुपकर रह रहा है। गुप्त सूचना के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगाँव के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। उक्त गठित एसआईटी के द्बारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी मोहन ठाकुर उर्फ मोहना ठाकुर को जसीडीह से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 3० कांड दर्ज है। इसके अलावे नेपाल विराटनगर थाने में 1 कांड दर्ज है। अन्य जिलों एवं राज्यों से इसके अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। यह एक अंर्तराज्यीय अपराधी है। जिसका कार्यक्षेत्र बिहार के भागलपुर एवं कटिहार का दियारा क्षेत्र तथा झारखंड रहा है। इसके साथ ही साथ यह नेपाल में भी सक्रिय रहा है। जिसका आमजनों मंे काफी दहशत है। इसकी गिरफ्तारी भागलपुर पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *