बांका लोकसभा के भावी प्रत्याशी जवाहर कुमार झा द्बारा जन सम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन
बांका,अंगभारत। बांका लोकसभा के भावी प्रत्याशी जवाहर कुमार झा द्बारा जन सम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जन सम्पर्क कार्यक्रम के दौरान चांदन के पाण्डेयडीह स्थित काली मंदिर के प्रांगण मे पहुंचे जवाहर कुमार झा का शिक्षाविद राजेंद्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे दर्जनों ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और समर्थन का भरोसा दिया। अपने सम्बोधन मे उन्होंने कहा कि आज बांका लोकसभा की पहचान किसी से छुपी हुईं नहीं है । आजादी 7 दशक बीत जाने के बाबजूद बांका लोकसभा कृषि, सिचाई, उद्योग, शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाओं से काफी पिछड़ा हुआ है । खासकर बुनियादी शिक्षा के मामले पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को जिस शिक्षा की जरूरत है वो उसे मिल ही नहीं पा रही है । शिक्षा से ही विकास सम्भव है इसको लेकर बुनियादी शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु संसाधनों को बढ़ावा देना जरूरी है । मजदूरों के पलायन पर चिता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उद्योग के अभाव मे आज यहाँ के युवा देश के अन्य राज्यों मे जाकर अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं । मै आदर्श बांका बनाने के संकल्प के साथ आप सबों के बीच आया हूँ, आप लोगों का समर्थन और आशीर्वाद मिला तो यह संकल्प जरूर पूरा होगा । और बांका को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाने का काम करूंगा । हालांकि वो किस पार्टी से चुनावी समर मे उतरने जा रहे हैं इस सवाल के जबाब मे उन्होंने बताया कि किसी पार्टी का सिबल मिले या ना मिले बांका के विकास के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हूँ । इस मौके पर पवन कुमार, बिनोद कुमार पाण्डेय, अरविन्द पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, गोपाल राय, जयप्रकाश कुशवाहा, झींगल ठाकुर, ममलेश्वर राय, राकेश राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।