भागलपुर

डीएम ने जिला निबंधन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

भागलपुर, (हि.स.)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को जिला निबंधन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी विभाग में किए जा रहे कार्यों में विभाग के दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा है या नहीं। उसकी जांच की। निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि यहां जो भी कमियां हैं, उसे जल्द पूरा किया जाएगा। बिचौलियों का कोई दबदबा ना रहे इसके लिए इसकी मॉनिटरिग सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। डीएम ने जिला अवर निबंधन सह विशेष विवाह पदाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार बसाक से कई बिदुओं पर वार्ता की और विभाग को मजबूती प्रदान करने के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा जहां भी कमी दिख रही है। उसे जल्द सुधार किया जाएगा और सुरक्षा और मॉनिटरिग के मद्देनजर कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उल्लेखनीय हो कि जिला निबंधन कार्यालय बीते वर्ष 2०० करोड़ रुपये के रेवेन्यू रजिस्ट्री और अन्य माध्यमों से प्राप्त किया था। इस बार 24० करोड़ रुपये रिवेन्यू का टारगेट है। जिसे जल्द पूरा करेगी। साथ ही कई मूलभूत सुविधाए भी निबंधन कार्यालय में मुहैया कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *