डीएम ने की कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक
अंग भारत/बांका।समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स, फसल अवशेष प्रबंधन हेतु गठित अर्न्तविभागीय कार्य समूह एवं जिले के सभी कम्बाईन हार्वेस्टर मालिक/ संचालक के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। कृषि टास्क फोर्स में पीएम किसान योजना अंतर्गत एनपीसीआई, ईकेवाईसी, भौतिक सत्यापन के कार्य को ०5 नंम्बर 2०23 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही अयोग्य लाभार्थियों से वसूली योग्य राशि हेतु सभी कृषि समन्वयको को ०5-०5 किसान की सूची उपलब्ध कराने का निदेश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। इस कार्य को कृषि समन्वयकों के द्बारा ०5 नंम्बर 2०23 तक पूर्ण करने हेतु कहा गया। जिले में चल रहे बीज वितरण कार्यक्रम में पारदर्शिता बरतने हेतु वीडियोग्राफी एवं संबंधित प्रखंड के अंचलाधिकारी के निगरानी में वितरण करने का आदेश दिया गया, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो, प्राय: देखा जाता है कि धान फसल को कम्बाईन हार्वेस्टर से काटने के बाद पराली को खेतों में ही जला दिया जाता है, जिससे वातावरण काफी प्रदूषित हो रहा है। पराली प्रबंधन हेतु सभी कम्बाईन हार्वेस्टर मशीन मालिक/ संचालकों को शपथ पत्र जमा करने के पश्चात ही स्वीकृति पत्र निर्गत करने का निदेश दिया गया। सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को फसल अवशेष जलाने वाले किसानों पर सीआरपीसी के सुसंगत धारा 133 के तहत कार्रवाई करने एवं किसान पंजीकरण रद्द कर सरकारी योजनाओं ; जैसे बीज, पैक्स में धान विक्रय करने का लाभ से वंचित करते हुए संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता माधव कुमार सिह,सहित अन्य उपस्थित हुए।