भागलपुर

जिलाधिकारी ने जल योजना से संबंधित आवेदन को एक सप्ताह में निष्पादित करने का दिया निर्देश

 

भागलपुर,अंग भारत। मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संचालित विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन स्थिति समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए। नल जल योजना समीक्षा क्रम में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग,पूर्व एवं पश्चिम को योजना के सतत पर्यवेक्षण एवं परिलक्षित त्रुटियों के त्वरित निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया है।संबंधित विभागीय कनीय,सहायक अभियंता को साप्ताहिक स्तर पर नल जल योजना क्रियान्वयन के गहन निरीक्षण एवं तत्संबंधी समेकित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।प्रखंड विकास पदाधिकारी नियमित रूप से संबंधित विभागीय कनीय अभियंता के साथ बैठक आयोजित कर नल जल योजना क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे एवं नल जल योजना के लगातार सुचारु संचालन हेतु आवश्यक कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे।पीएचईडी को विभिन्न प्रखंडों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नल जल योजना से संबंधित आवेदन को आगामी एक सप्ताह में अनिवार्यत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत पंचायतों में सुदृढ़ सफाई व्यवस्था का क्रियान्वयन किया जा रहा है।सफाई व्यवस्था में संलग्न कर्मियों मानदेय भुगतान हेतु प्रति परिवार तीस रुपया सहायता राशि अपेक्षित है।संग्रहित राशि का उपयोग सफाई कर्मियों के भुगतान हेतु एवं सफाई व्यवस्था को और उत्कृष्ट बनाने में किया जाएगा।बैठक में प्रखंडवार उक्त वर्णित यूजर चार्ज कलेक्शन की विस्तृत समीक्षा की गई।समीक्षा क्रम में नारायणपुर, पिरपैति, इस्माइलपुर, शाहकुण्ड, गोपालपुर, नाथनगर, कहलगांव, नवगछिया, बिहपुर, सबौर, सुल्तानगंज संहौला को यूजर चार्ज कलेक्शन में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी गई है।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की 34 स्थलो पर का कार्य प्रारंभ नही हुआ है,जिसे इसी महीने प्रारंभ कराना अनिवार्य होगा।पंचायत सरकार भवन निर्माण की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में यह अवगत कराया गया की पिरपैती, सुल्तानगंज, कहलगांव,नाथनगर, खरिक,नारायणपुर,सबौर एवं शेष अंचलों में समेकित रूप से 36 पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित किया जाना है।संबंधित अंचलों को उक्त कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।बैठक में लोक सेवा केन्द्र के सुचारु संचालन एवं म्यूटेशन,परिमार्जन संबंधित आवेदनों के अविलंब निष्पदान का निर्देश दिया गया है।आज आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त,सहायक समाहर्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *