अयोध्या में राम मंदिर स्थापना दिवस पर भंडारा का आयोजन
अंग भारत/शंभूगंज (बांका) 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर स्थापना दिवस पर आमलोगों में उत्साह चरम पर है। क्षेत्र में तिलडीहा सहित अन्य मंदिरों में साफ-सफाई का काम तेज हो गया है। इस क्रम में कसबा गांव के राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में कलश यात्रा एवं भंडारा का आयोजन होगा। इसको लेकर मंगलवार को मंदिर परिसर में लखीभूषण सिह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की सफलता पर चर्चा की गई। वहीं, निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस पर सुबह आकर्षक झांकी के साथ नगर भ्रमण होगा। फिर सत्यनारायण कथा के बाद भंडारे का आयोजन होगा। रात्री में भजन-कीर्तन होगा। बताया कि इसमें कसबा गांव के अलावे चमेलीचक, खानगाह, बेलसीरा, मोहनपुर इत्यादि अन्य कई गांव के लोगों की भागीदारी होगी। मौके पर पंकज झा, सुनील मिश्रा, मृत्युंजय झा, राजीव चौधरी, सहित अन्य लोग उपस्थित थें।