आम के पेड़ से गिरकर 18 वर्षीय एक किशोर की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
अमरपुर/बांका अंगभारत। अमरपुर थानाक्षेत्र के रामचंद्रपुर ईटहरी गांव में आम के पेड़ से गिरकर 18 वर्षीय एक किशोर की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामचंद्रपुर इटहरी गांव निवासी कमलेश्वरी यादव का 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार रविवार को अपने हमउम्र दोस्तों के साथ गांव के स्कूल के समीप अवस्थित आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था। तभी आकाश का पैर फिसल गया और वह पेड़ से नीचे जमीन पर गिर गया। परिजनों व ग्रामीणों की मदद से जख्मी किशोर को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। रेफरल अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रायबहादुर ने किशोर को देखते ही मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत की सुचना मिलते ही मृतक की मां पार्वती देवी समेत अन्य परिजनो का रो -रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल में मौजूद अन्य ग्रामीणो की भी आँखे नम हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणो ने बताया कि मृतक काफी मिलनसार व मृदुल स्वभाव का युवक था। वह डुमरामा हाई स्कूल में बारहवीं का छात्र था। आकाश कुमार तीन भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। जबकि अन्य दो भाई आदर्श कुमार(15)वर्ष, आयुष कुमार (14) वर्ष तथा इकलौती बहन अनोखा कुमारी(12) वर्ष गांव के स्कूल में पढ़ाई करता है। बच्चों की उज्ज्वल भविष्य के लिए उसके पिता कमलेश्वरी यादव गुजरात के राजकोट में रहकर मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया सदानंद मंडल मृतक के आवास पर पहुंच कर शोक संलिप्त परिवार को सांतवना दिया। ग्रामीणो ने बताया कि घटना की जानकारी गुजरात के राजकोट में रह रहे मृतक के पिता को फोन के द्बारा दे दी गई है। घटना के बाद मृतक के मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गई है।