सर्पदंश से 27 वर्षीय महिला की मौत,मचा कोहराम
धोरैया/बांका अंगभारत । उमस भरी गर्मी का सितम बढ़ते ही धोरैया प्रखंड में सांप के काटने का सिलसिला सुरु हो गया है। इसी कड़ी में घर के बाहर जलावन लाने गई एक महिला को सांप ने काट लिया। वहीं जहरीले सांप काटने के बाद महिला की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । मृत महिला की पहचान धोरैया प्रखंड अंतर्गत जयपुर पंचायत के ओडा गांव के रहने वाले सुभाष यादव की 27 वर्षीय प‘ी पिकी देवी के रूप में की गई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका पिकी देवी शनिवार कि दोपहर खाना बनाने के लिए जलावन लाने घर के बाहर गई और जलावन निकालने लगी तभी जलावन के नीचे पहले से घात लगाकर बैठे जहरीले सांप ने उसे डस ले लिया। सांप डसने के बाद चिल्लाना शुरू कर दी चिल्लाने की आवाज सुनकर, परिजन समेत गांव वाले इकट्ठा हो गए तभी मृतिका पिकी देवी ने परिजनों को बताई की मुझे जहरीले सांप ने काट लिया है। जिसके बाद आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्बारा प्राथमिक उपचार किए जाने के उपरांत स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान पिकी की मौत हो गई। मृतिका पिकी देवी को दो पुत्र व दो पुत्री है । मौत की सूचना पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद हाशिम मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त किया एवं दूरभाष पर घटना की सूचना धोरैया अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को दिया गया। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया।