रजौन व पुनसिया बाजार में नहीं है एक भी सार्वजनिक शौचालय, खुले में शौच करने को मजबूर हो रहे राहगीर
रजौन/बांका, अंग भारत। एक ओर जहां सरकार लोगों को खुले में शौच न करने की नसीहत दे रही है, बल्कि शौचालय बनवाने एवं उन्हें प्रेरित करने के लिए लाखों-करोड़ों रुपए विज्ञापन एवं जागरुकता अभियान के नाम पर खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन बाजार व पुनसिया बाजार जैसे घनी आबादी इलाके में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं रहना सरकार के महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान को दागदार बना रही है। रजौन बाजार व पुनसिया बाजार सहित कई अन्य चौक-चौराहों पर एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान हवा-हवाई साबित हो रही है। रजौन बाजार व पुनसिया बाजार सहित कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से लाचार व बेबस राहगीरों, यात्रियों एवं आमजनों सहित स्थानीय दुकानदारों को खुले में शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है, खासकर महिला व छोटे-छोटे बच्चों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि रजौन प्रखंड मुख्यालय रहने के कारण प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग प्रखंड, अंचल, थाना व सीएचसी के अलावे अन्य स्थानों पर जाने के लिए यहां बस आदि पकड़ने के लिए आते हैं। इसको लेकर यहां हमेशा लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इसके साथ ही बाजार में खरीदारी के लिए भी हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन लोगों को यहां शौच करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वे इधर-उधर जगह ढूंढते हैं, कहीं उचित जगह नहीं मिलने पर बेबस व लाचार होकर उन्हें किसी गलियों या सुनसान रास्ते की ओर रुख करना पड़ता है। बता दें कि रजौन व पुनसिया बाजार वासियों ने इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन सहित सरकार का पूर्व में भी कई बार इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है, इसके बावजूद इस दिशा में कभी किसी ने अब तक कोई ठोस पहल नहीं की है।