बांका

अतिक्रमणकारियों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर,सरकारी जमीन कराया अतिक्रमण मुक्त

धोरैया/बांका अंगभारत।न्यायालय के आदेशानुसार शनिवार को धोरैया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बडेरी में सरकारी जमीन को अवैध तरीके से अतिक्रमण कर पक्का का मकान बना कर रह रहे अतिक्रमणकारियो के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। बता दें कि अंचलाधिकारी धोरैया के पत्रांक-1113,दिनांक-०7.०9.2०24 के द्बारा उच्च न्यायालय में दायर एम०जे०सी० संख्या 2०24 में रेखा देवी बनाम बिहार सरकार एवं अन्य में अतिक्रमण भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अतिक्रमण वाद संख्या-13/22-23 संधारित करते हुए प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बडेरी गांव के कुल 12 अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने हेतु अंतिम नोटिस निर्गत किए जाने के बावजूद भी अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त नही किया था। इसके बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अतिक्रमण किए गए जमीन को बुलडोजर से अतिक्रमण मुक्त कराया। बडेरी गांव के बबलू किस्कू, सकीचन मंडल एवं गरीब मंडल का पक्के का मकान को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया जबकि कनकलाल और राजकुमार मंडल के घर का चारदीवारी को तोड़ा गया। मौके पर अंचलधिकारी श्रीनिवास कुमार सिह, सीआई संजय कुमार, धोरैया थाना में पदस्थापित एसआई सुमन कुमार, कुंदन कुमार, नितीश कुमार एवं अभिषेक सहित लगभग दो दर्जन सशस्त्र बल तथा महिला पुलिस बल मौजूद रहे। अंचलधिकारी श्रीनिवास कुमार सिह ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अतिक्रमणकारियो से जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *