
वसंतिक दुर्गा पूजा के अंतिम दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सौरबाजार/सहरसा, अंगभारत । चैत्र नवरात्र की अंतिम दिन सोमवार को भक्ति भाव की अनुपम छटा देखने को मिली़। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दसवें स्वरूप माता की पूजा-अर्चना की। इस दौरान शहर के मंदिरों, पूजा पंडालों से लेकर घर-घर में माता के जयकारों की गूंज सुनाई दी। भक्तों ने श्रद्धा और आस्था के साथ माता से सुख-समृद्धि और सभी प्रकार की सिद्धियों की प्राप्ति की कामना की। अंतिम तिथि का सबसे पवित्र आयोजन रहा कन्या पूजन धार्मिक मान्यता के अनुसार नौ छोटी कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर उनका विधिवत पूजन किया गया़। श्रद्धालुओं ने कन्याओं के चरण धोकर उन्हें तिलक लगाया, फूल-माला पहनाई और पैर छूकर आशीर्वाद लिया़। पूजा के उपरांत उन्हें स्वादिष्ट भोजन कराया गया और उपहार भी भेंट किये गये। घरों से लेकर मंदिरों और पंडालों तक कन्या पूजन का दृश्य देखते ही बना़। श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-यज्ञ में आहुतियां दी। हवन के समय विशेष दीप जलाये गये ।पूरे दिन मंदिरों और पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही़। मां के दर्शन और पूजन के लिए सुबह से ही कतारें लगी रहीं। हर ओर माता के जयकारे गूंजते रहे़ खासकर महिलाओं और बच्चों में पूजा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला़। अंतिम तिथि की पूजा-अर्चना के साथ ही चैत्र नवरात्र और वासंती दुर्गा पूजा समापन हो गया। मौके पर उपस्थित नगर पंचायत सौर बाजार चैयरमैन प्रतिनिधि आरिफ खां, उपमुख्यपार्षद दुगाकांत उर्फ मोल झा, भजन कुमार, गौतम गांधी, हरेकष्ण साह वार्ड पार्षद विनोद कुमार ननकी, बटेश्वर शर्मा, पवन साह, केशव कुमार, धनिकलाल साह, संतोष साह तथा अन्य लोग उपस्थित थे।