झारखंड

अनीमिया मुक्त झारखंड सप्ताह के तहत स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

गोड्डा, अंगभारत। जिला स्वास्थ्य समिति गोड्डा के तत्वावधान में आज मंगलवार के शिवपुर कलाली वार्ड नंबर ०4 में अनीमिया मुक्त झारखंड सप्ताह के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया कैंप की शुभारंभ डॉक्टर आकाश कुमार , डॉ मुजाहिद इमाम, डॉ वर्षा, डॉ ब्यूटी, डॉ राहुल कुमार सिफिल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके की ।कैम्प के कुल 228 लोगो का इलाज की गया । जिसमे सिकल से 35 शुगर 65 बीपी 75,अनीमिया जांच 159,टीबी संभवित 12 परिवार नियोजन परामर्श 53, आई स्क्रीनिग 26, ओरल स्क्रीनिग 32, बाल टीकाकारण,14, आभा कार्ड 21 आयुष ओपीडी 45,,डॉ मोजाहिद इमाम ने बताया कि आयोजित चिकित्सा शिविर में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित का अनीमिया जांच सह स्वास्थ्य की जाँच कर उपचार दिया गया। कैम्प में मरीजों की ब्लड-शूगर और मरीजों
के हीमोग्लोबिन की जाँच की गई। शिविर में गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया गया। मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच की शिविर में आने वाले रोगियों और उनके परिजनों को लू , स्वाईन फ्लू, हीट वेव, एनीमिया मुक्त झारखंड सप्ताह सहित अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
डॉ आकाश ने बताया कि वर्तमान समय मे एनीमिया , जिसकी वजह से आपके रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी होती है, एनीमिया की वजह बनता है। कुछ कारक अल्पकालिक या अस्थायी होते हैं, जबकि अन्य कारक दीर्घकालिक हो सकते हैं। अधिकांश एनीमिया के मामले दोनों कारणों के संयोजन के कारण होते हैं। इसीलिए एनीमिया के एकदम सही कारण का पता लगाने के लिए डॉक्टर से परामर्श करना अति आवश्यक होता है। कभी-कभी यह किसी गंभीर छिपी हुई बीमारी का चेतावनी संकेत भी हो सकता है। एनीमिया से ग्रसित व्यक्तियों को अक्सर ठंड लगती है या शरीर में कमजोरी और ऊर्ज़ा की कमी महसूस होती है। कैम्प में जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, फरजाना खातून, निलेश कुमार, प्रभात कुमार झा,ए एन एम आराधना कुमारी अलबिना सोरेन, जयमाला, रीना कुमारी, जुली कुमारी , मीरा कुमारी, साहिया आरती, एवम रानी, प्रेमलता साहिया साथी ललिता सोरेन सक्रिय भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *