जामा प्रखंड के बहिगा गांव में आयोजित चैती काली पूजा श्रद्धा व निष्ठा के साथ संपन्न
दुमका,अंगभारत।जिले के जामा प्रखंड क्षेत्र के आसनसोल कुरुवा पंचायत अंतर्गत बहिँगा और आसपास पंचायत के दर्जनों गांवों में आयोजित चैती काली पूजा मंगलवार को भक्तिभाव और निष्ठा के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर बहिगा गांव के काली मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने माता काली की विशेष पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और परिवार की मंगलकामना की। चैती काली पूजा के अवसर पर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। कई एक मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर माता काली की आराधना की। पूजा के दौरान मंदिर परिसर जय मां काली के जयकारों से गूंज उठा। स्थानीय परंपराओं के अनुसार, इस अवसर पर पाठा (बकरे) की बलि देने की प्रथा निभाई गई। बहिगा गांवों में स्थित काली मंदिरों में श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक पाठा बलि दी। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।