नौ दिवसीय श्रीराम कथा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
आलमनगर/मधेपुरा/अंग भारत । नगर पंचायत अंतर्गत बाबा सर्वेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर हाई स्कूल मैदान में दिव्या नौ दिवसीय श्रीराम कथा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में गाड़ी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश शोभायात्रा में 2100 कन्याएं शामिल थी। वही सभी कन्याएं नए-नए परिधानों से सुसज्जित होकर बाबा सर्वेश्वरनाथ शिव मंदिर के पौराणिक कुएं से जल भरकर बीआरसी चौक, सोनामुखी बस स्टैंड चौक, खगड़िया बस स्टैंड, मुख्य बाजार, थाना चौक, एवं पूरे नगर पंचायत भमण कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंची! जिसमें कन्याओं ने करीब 15 किलोमीटर का भ्रमण कर उत्साहित नजर आई। शोभायात्रा होने के कुछ छन बाद करीब दो बजे नौ दिवसीय दिव्या श्रीराम कथा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें महेश मोहन झा व उनकी धर्मपत्नी रानी देवी को यजमान बनाया गया है। वहीं शोभायात्रा में पूर्व मुखिया सुबोध ऋषि देव, चन्द्रशेखर चौधरी, डिम्पल सिंह, राजेश्वर राय , बाबा साधु शरण , मनोज मेहता, सहित भारी संख्या में युवा ,महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।