कलश शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत शुरू
उदाकिशुनगंज । उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या पांच डोहटबारी मुहल्ले में श्रीमद्भागवत कथा को लेकर रविवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 151 कुंवारी कन्याओं के अलावा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिए। यज्ञ नौ दिनों तक चलेगा।यज्ञ को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। रात्रि विश्राम का भी व्यवस्था है। यज्ञ के आयोजक संजय कुमार सिंह ने बताया कि कथा प्रत्येक दिन शाम चार से रात्रि के नौ बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने और उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है। कलशयात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर दुर्गा मंदिर स्थित कुआं तक पहुंचा। जहां कलश में जलभर मुख्य बाजार, बैंक चौक, कालेज चौक, डोहटबारी मुहल्ला होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थानीय पंडित ने कलश पूजा कर स्थल पर स्थापित किया। जहां भक्ति कार्यक्रम शुरू हुआ। यज्ञ स्थल के आसपास का इलाका पूरी तरह भक्तिमय हो गया। आयोजक ने बताया कि प्रत्येक कथा – प्रवचन, भजन और झांकी की प्रस्तुति होगी।इस दौरान भाजपा नेता सह अधिवक्ता सुबोध सिंह, अरबिंद सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष मंटू यादव, सत्यनारायण पौद्धार, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत राणा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष यादव,लव कुमार आनंद, बबलू सिंह, पप्पू गुप्ता, अवधेश मेहता, अन्नू देवी आदि मौजूद थे। कलश शोभायात्रा को लेकर पुलिस मुस्तैद रहीं।