नव वर्ष को लेकर छात्रों ने निकाली रैली
भागलपुर, अंगभारत। हिन्दू सनातन संस्कृति के अनुसार रविवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर नव वर्ष का आरंभ हुआ। इस दिन जिले के नारायणपुर प्रखंड में ऐतिहासिक ढंग से नव वर्ष का अभिनंदन किया गया। हिन्दू धर्मावलंबियों ने हाथ में भगवा ध्वज, तिरंगा लेकर जुलूस निकाला। प्रखंड के बलाहा गांव में स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर से भव्य रैली निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। गांव में जगह-जगह रैली का स्वागत किया गया।आकर्षण का केंद्र भारत माता का स्वरूप बना रहा। स्कूल के प्रधानाध्यापक शिव शंकर प्रसाद सिहा ने बताया कि इस दौरान सभी बच्चे ने हाथों में भगवा धारी झंडे को लेकर हिन्दू नववर्ष मंगलमय हो, भारत माता की जय व जय श्री राम का नारा लगाते हुए गांव का भ्रमण किया। आचार्य रामसागर सहनी ने बताया कि रैली स्कूल प्रांगण से मधुरापुर बाजार होते हुए गणेश पथ से ग्रामीण रास्ता होते हुए पुन: स्कूल परिसर को गई इसमें 4०० छात्र- छात्रा व आचार्य सहित पुलिस जवान शामिल थे ।