बाँका

श्रीमदभागवत कथा के आयोजन को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा

शंभूगंज/बांका,अंगभारत। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के कुर्माडीह गांव में श्री श्री 1०8 वैष्णो माता पूजनोउत्सव सह श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर रविवार को भव्य रूप से कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसके पूर्व सुल्तानगंज के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान कर विधि विधान के साथ कलश में जल भरकर शोभायात्रा निकाली गई। जहां इस कलश शोभायात्रा में 5०० से भी ज्यादा कुमारी कन्या और महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान आगे आगे डीजे की धुन पर बज रहे भक्ति गीतों पर युवाओं की टोली थिपकते हुए हाथों में भगवा झंडा लिए निरंतर जय श्री राम के नारे लगाते आगे बढ़ रहे थे। जहां सुल्तानगंज से 17 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाएं श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर पहुंचे। इस दौरान भव्य रूप से निकली गई कलश शोभा यात्रा देखने के लिए जगह-जगह लोगों की भड़ी लगी रही। कई जगह पर तो कलश शोभायात्रा का फूल और पानी बरसा कर लोगों ने स्वागत किया। ग्रामीणो ने बताया की 3० मार्च से 5 अप्रैल 2०25 तक कथा वाचिका परम पूज्य श्री दीप शरण जी महाराज के द्बारा श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। जबकि 5 अप्रैल को समापन होने के बाद पुन: 6 अप्रैल से 24 घंटा का अखंड रामधुन का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि हिदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र के मौके पर आयोजित श्री श्री 1०8 वैष्णो माता पूजनोउत्सव श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन समस्त ग्रामीण के सहयोग से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *