बिहार

सीनियर नेशनल वूमेंस हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार महिला टीम घोषित

मघेपुरा- 31 मार्च से 5 अप्रैल 2025 तक उत्तरप्रदेश में आयोजित 53 वीं सीनियर वूमेंस नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप -2025 में भाग लेने के लिए हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की सीनियर महिला हैंडबॉल टीम रवाना हुई। ये जानकारी हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के कार्यकारी सचिव आलोक कुमार , संयुक्त सचिव विक्की कुमार सिंह , राणा प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि महिला टीम में सिवान से शुभम कुमारी , खुशबू कुमारी , चंदा कुमारी , ज्योति कुमारी , रागिनी कुमारी , वैष्णवी कुमारी , रानी लक्ष्मी बाई महिला स्पोर्ट्स एकेडमी सिवान से लकी कुमारी, सिंधु कुमारी , अंजलि कुमारी, अंशु कुमारी , निशा कुमारी , दीपिका कुमारी (बेगूसराय), प्रिया कुमारी, नीतू कुमारी , काजल कुमारी (एकलव्य सेंटर) , स्नेहा कुमारी , प्रियंका कुमारी(पटना) , रिया कुमारी ( भोजपुर) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *