बाँका

जीएसटी पदाधिकारी के आने की सुचना पर दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी का माहौल

अमरपुर/बांका अंगभारत । अमरपुर शहर में सोमवार की संध्या जीएसटी पदाधिकारी का वाहन बस स्टैण्ड पर आकर रूक गई। जीएसटी पदाधिकारी के आने की सुचना शहर के दुकानदारों के बीच आग की तरह फैल गई। सुचना मिलने पर अधिकतर दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गये। देखते ही देखते शहर में अवस्थित रेडिमेड दुकान, , दवा दुकान, किराने की होलसेल दुकान समेत 9० फीसदी दुकानो का शटर गिर गया। बताते चलें अमरपुर शहर बांका जिले के सबसे बड़ी व्यवसाईक मंडी के रूप में जानी जाती हैं। प्रतिवर्ष औसतन लगभग चार अरब का कारोबार होता है। सभी दुकानो के गेट पर जीएसटी नंबर अंकित करना अनिवार्य है। लेकिन शहर में मात्र दस फीसदी दुकानो के गेट पर जीएसटी नंबर अंकित है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि अमरपुर में किस तरह दुकानदारों के द्बारा जीएसटी कर की चोरी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *