वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ काली पट्टी बांधकर लोगों ने अदा की ईद की नमाज
भागलपुर, अंगभारत । ईद का त्योहार इस्लाम धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है लेकिन सोमवार को वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ काला पट्टी बांधकर लोगों ने ईद की नमाज अदा की। सभी का कहना है कि वक्फ बोर्ड बिल सदन में पास नहीं होना चाहिए। वरना ईद के बाद इससे भी ज्यादा जोर- शोर से आंदोलन किया जाएगा। वहीं ईद कमेटी के सचिव शम्स तवरेज रहमानी ने कहा कि वक्फ बोर्ड का बिल संविधान में कहीं से पारित नहीं होने देंगे। यह हम लोगों के संविधान के खिलाफ है। यह बिल वक्फ के रूह के खिलाफ है। हम लोगों का आपसी मामला है। हम लोग खुद इसका सुलह करेंगे। उन्होंने बताया कि जितनी भी जमीन है हम लोगों की है। उस पर गलत तरीके से सरकार इस जमीन पर नजर ना डालें। सरकार भारत के संविधान के खिलाफ कोई काम ना करें, अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा।