आरएसएस कार्यालय में कृत्रिम अंग वितरित
बांका,अंगभारत। मंगलवार को बांका के आरएसएस कार्यालय में बांका के समाज सेवी राहुल कुमार डोकनिया के द्बारा भारत विकास संजय आनंद विकलांग न्यास के तत्वाधान में कृत्रिम अंग वितरण का कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय विकलांग न्यास के क्षेत्र मंत्री निर्मल जैन एवं बांका के समाजसेवी वह संघ के पूर्व प्रचारक 1945-47 काशीराम डोकनिया एवं बांका के विधायक व पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल ने किया। राहुल डोकनिया ने कहा विकलांगता अभिशाप नहीं है हम लोगों को अपने प्रयास से बांका जिला को दिव्यांग मुक्त बनाना है। बाहर से अच्छे डॉक्टर टेक्नीशियन को बुलाकर बांका में ही कैंप लगाना इस कैंप में अंगों की नाप लेना फिर अंगों को बनवा कर लाकर कैंप के द्बारा अंगों का वितरण करना इत्यादि शामिल है । बांका में छोटे-छोटे कैंपों के द्बारा कार्यक्रम चलता रहेगा। बांका जिला के विविध पंचायत से लोगों बुलाकर पूर्व के कैंप में अंगों की नापी ली गई थी जिनको कान की मशीन, कृत्रिम हाथ -पैर ,वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल , संजीव शर्मा ,दिलीप चौधरी, मनोज चौधरी ,रंजन ठाकुर प्रिया मिश्रा सचिन झा ,वीरेंद्र सिह, मनीष कुमार, अक्षय ,श्याम ,मिथुन, नवनीत , आनंद जी आदि लोगों ने कार्यक्रम को संपादित किया। विधायक राम नारायण मंडल ने कहा हम सभी को आगे बढ़कर मानव मूल्य की सेवा के लिए प्रयास करना चाहिए और बांका को दिव्यांग मुक्त बनाना चाहिए।