जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट, 14 लोग घायल
सुपौल, अंगभारत। जिला के बैरो पंचायत वार्ड नंबर 9 में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में 14 लोगों को घायल होने की सुचना मिली हैं। घायलों का इलाज सदर अस्पताल सुपौल में चल रहा है। सदर अस्पताल में इलाज कर रहे एक पक्ष के हरि यादव ने बताया कि यह जमीन हमारे दादा पर दादा के ही टाइम से हम लोग जोत कर खा रहे हैं। खेत में हम लोग काम कर रहे थे। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर हम लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दिया जिसमें मेरे पक्ष के 8 लोग घायल हुए हैं। वहीं दूसरे पक्ष में बताया कि जमीन पर पहले से विवाद चल रही थी। जिसमें थाना में आवेदन भी दिया हुआ है। लेकिन वह लोग मान नहीं रहे हैं। हम लोग खेत पर गए ही थे कि उन लोगों ने हम लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया मारपीट में हम लोगों के तरफ से 6 लोग घायल है। जिसमें एक आदमी का अभी सीटी स्कैन कराया जा रहा है। बताते चले की दोनों पक्षों में महिलाएं भी घायल हुई है। हरि यादव ने बताया कि हम लोग सुपौल थाना गए थे लेकिन वहां बताया गया कि पहले जाकर इलाज कराया फिर आवेदन दीजिएगा। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद थाना में जाकर आवेदन देंगे।