जिलाधिकारी ने रैनिया जोगडीहा पैक्स में गेहूं खरीदारी का किया उद्धाटन
बांका,अंगभारत। जिला सहकारिता विभाग ने जिले के किसानों से सरकारी दर पर मंगलवार से गेहूं खरीदारी शुरू कर दी है। पहले दिन रैनिया जोगडीहा पैक्स में डीएम अंशुल कुमार ने गेहूं अधिप्राप्ति का उद्धाटन किया। डीएम ने इस मौके पर कहा कि गेहूं खरीदारी शुरू हो चुकी है। किसानों से सरकारी दर पर ज्यादा से ज्यादा गेहूं की खरीद करें। पैक्स अध्यक्षों को गेहूं खरीदारी को लेकर जागरूक किया जाए। गेहूं अधिप्राप्ति के लिए जिला सहकारिता विभाग ने जिले में कुल 1०2 समिति को गेहूं क्रय केन्द्र के रूप में चयनित किया है। जिले के रैयत व गैर रैयत किसान अपने नजदीक के चयनित पैक्स सह गेहूं क्रय केन्द्रों पर पहुंचकर अपना गेहूं बेच सकेंगे। विभाग ने इस साल गेहूं अधिप्राप्ति के लिए 2425 रुपए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। जिससे की ज्यादा से ज्यादा किसान अपना गेहूं क्रय केन्द्र पर बेच सके। पहले दिन अमरपुर के बिशनपुर पैक्स, बांका के रैनिया जोगडीहा पैक्स व बाराहाट के मिर्ज़ापुर पैक्स में तीन किसानों से 1.266 एमटी गेहूं की खरीद की गयी। सरकार ने इस बार जिले में गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य 3128 एमटी रखा है। इसका कारण है कि पिछले 3 सालों से जिले में सरकारी दर पर गेहूं अधिप्राप्ति काफी कम या नहीं के बराबर हो रही है। हालांकि इस वर्ष विभाग का प्रयास है कि गेहूं अधिप्राप्ति को लेकर किसानों को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कर सके। पिछले वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल था। इस वर्ष 2425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। बाजार में गेहूं का मूल्य अधिक होने के कारण लक्ष्य प्रभावित हो सकता है। बांका जिले में गेहूं अधिप्राप्ति के लिए 1०2 समिति का चयन किया गया है। सभी पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक कर जिला सहकारिता पदाधिकारी गेहूं खरीद के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। किसानों को हर साल जागरूक किया जाता है, लेकिन बाजार भाव अधिक होने की वजह से हर साल किसान बाजार में ही अपना गेहूं उंचे दामों में बेचते है। इस लिए पैक्स अध्यक्षों से कहा जा रहा है कि समय पर अगर किसानों को जागरूक किया जाए तो अधिक से अधिक गेहूं की खरीद हो सकती है। किसान अब गेहूं की तैयारी में पूरी तरह से जुट चुके है।