सुपौल

प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने बनाया पहला ह्यूमनॉयड रोबोट

त्रिवेणीगंज/सुपौल, अंगभारत। नगर परिषद क्षेत्र के ललित नारायण लक्ष्मी नारायण प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने एक ह्यूमनॉयड रोबोट बनाया है। यह बिहार के किसी भी सरकारी विद्यालय में बना पहला रोबोट है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसकी तारीफ की है। सुपौल के डीएम कौशल कुमार और शिक्षा विभाग ने छात्राओं को मुख्यमंत्री के सामने प्रदर्शन का मौका दिया था। प्रगतियात्रा के दौरान छात्राओं ने मुख्यमंत्री के सामने रोबोट का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने रोबोट की हरकतों की सराहना की। इसे बनाने में मुख्य भूमिका पुष्पा कुमारी, साक्षी कुमारी और कोमल कुमारी की रही। पुष्पा ने बताया कि रोबोट को बनाने में दो महीने से ज्यादा समय लगा। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सौरभ सुमन ने मंगलवार को बताया कि यह टीम वर्क का नतीजा है। शिक्षकों में सुभाष मेहता, दिलीप कुमार और रविन्द्र कुमार ने दिन-रात मेहनत की। बाहर से भी सहयोग लिया गया। ई.रिंकेश कुमार ने तकनीकी मदद दी। रोबोट की बॉडी बनाने में एल्यूमिनियम कारीगर चंदन कुमार ने सहयोग किया। रोबोट का नाम ‘लक्ष्मी’ रखा गया है। इसे बनाने में माइक्रो कंट्रोलर, कई तरह के वायर, सेंसर और मोटर का इस्तेमाल हुआ। पावर सप्लाई के लिए बैटरी लगाई गई। बॉडी बनाने में एल्यूमिनियम और पीवीसी का उपयोग किया गया। यह रोबोट इंसानों की तरह बात कर सकती है। चल सकती है। आंखें घुमा सकती है। शरीर को घुमा सकती है। सामने आने पर हाथ भी मिलाती है। हाल ही में राज्य सरकार ने इस रोबोट को बिहार दिवस पर राज्य स्तर पर प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया। छात्राओं ने इसका बड़ा रूप तैयार कर प्रदर्शन किया। शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी सराहना की। सौरभ सुमन ने डीपीओ महताब रहमानी का विशेष आभार जताया। उन्होंने शुरुआत से छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। SCERT के निदेशक आर. सज्जन ने रोबोट को लेकर प्रशंसा पत्र भेजा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों ने छात्राओं को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *