विकास शिविर के आयोजन से पूर्व योजनाओं से लाभुकों को करें आच्छादित : डीएम
सहरसा, अंग भारत । मंगलवार को सचिव, अनु०जाति एवं अनु० जनजाति कल्याण विभाग बिहार, पटना-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार महादलित विकास मिशन, बिहार, पटना के निर्देशानुसार सभी अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोलों में सरकार द्बारा चलाई जा रही विकास योजनाओं से आच्छादन हेतु विशेष विकास शिविर के आयोजन के संबंध में जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार, सहरसा में किया गया। जिसमें जिले के सभी संबंधित जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित हुए। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में जिलाधिकारी द्बारा विशेष विकास शिविर के आयोजन के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए निर्देश दिया गया कि विशेष विकास शिविर के आयोजन से पूर्व अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से योग्य लाभुकों को आच्छादित करना सुनिश्चित करेंगें। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष विकास शिविर के सफल आयोजन हेतु व्यापक प्रचार -प्रसार तथा शिविर हेतु अन्य जरूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया।