सहरसा

श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गईं कलश यात्रा

मुरलीगंज, मधेपुरा/अंगभारत प्रखंड क्षेत्र के भतखोड़ा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में गाजे बाजे के साथ 501 कन्याओं ने भाग लिया। बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीला वस्त्र पहनकर एवं सिर पर पवित्र कलश लिए यात्रा की शुरुआत भतखोड़ा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण से की, द्वारका टोला ठाकुरबाड़ी, पूरे भतखोड़ा बाजार, सोनाय महाराज स्थान होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण पहुंच कर समाप्त हुई। पवित्र जलस्त्रोत से भरे कलश को लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ कलश स्थापित किया गया। कलश यात्रा में हरिद्वार से आई देवी राधा किशोरी जी ने भी भाग लिया। कलश शोभा यात्रा में सजाए गए रथ आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं बड़ी संख्या में पुरुष श्रद्धालु भी जय श्रीराम के नारे लगाते हुए बैंड बाजा के साथ शामिल हुए। श्रीमद्भागवत कथा आयोजन से आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। इससे पहले कथा स्थल पर हवन पूजा की गई। बताया गया कि दुर्गा मंदिर के पीछे मैदान में प्रतिदिन दोपहर दो बजे से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जो अगले 6 अप्रैल तक चलेगा। साथ हीं 07 अप्रैल को महाप्रसाद भंडारा का भी आयोजन किया गया है। सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष अनिल सिंह, सचिव पिंटू साह, सुधीर सिंह, प्रमोद गुप्ता, संतोष साह, पंकज गुप्ता, राजीव सिंह, भोपाल सिंह, जनार्दन स्वर्णकार, पुष्पराज सिंह, चंदन साह, मनोज साह, धीरज सिंह, अविनाश सिंह, अनुज, अंकुश, विकास, राणा, बाबुल, मुन्ना, मनीष, कैलाश, बंटी एवं भतखोड़ा पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *