सहरसा

सहरसा जिला स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सहरसा, अंगभारत। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय प्रेक्षा गृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 72 वां सहरसा जिला स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन सहरसा विधायक डॉ आलोक रंजन, नगर निगम की महापौर बैन प्रिया, जिला परिषद अध्यक्षा किरण देवी, जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया एवं सभी को मोमेंटो व शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नृत्य, संगीत, पेंटिग व अन्य में बेहतरीन प्रस्तुति के लिए बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के अन्य वरीय पदाधिकारीगण तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम में कृतिका झा मिष्टी के नृत्य का लोगो ने खूब सराहना की। मिष्टी ने शुभ दिन आयो रे.., तेरी मिट्टी ., भारत की बेटी ., ए देश मेरे.. पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। मौके पर मौजूद जिला परिषद अध्यक्षा किरण देवी, नगर निगम के महापौर बैन प्रिया, पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ आलोक रंजन, जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी, पुलिस अधीक्षक हिमांशु, अपर समाहर्ता संजीव चौधरी, निशांत, डीडीसी संजय कुमार निराला, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा, मंच संचालक मुक्तेश्वर सिह, प्रो गौतम सिह, रोहित झा कत्थक, नवीन सिह राजपूत ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
बेहतर प्रदर्शन के लिए हुई पुरस्कृत
जिला प्रशासन द्बारा आयोजित होने वाले विभिन्न महोत्सव एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए पांच वर्षीय कृतिका को जिला प्रशासन द्बारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक डॉ आलोक रंजन, महापौर बैन प्रिया, जिला परिषद अध्यक्षा किरण देवी, डीएम वैभव चौधरी, एसपी हिमांशु सहित अन्य ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र देकर मिष्टी के प्रदर्शन की काफी प्रशंसा की। सभी ने कृतिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंच संचालक मुक्तेश्वर सिह ने लोगो को जानकारी देते बताया कि कृतिका के द्बारा वसंत महोत्सव में प्रस्तुत किए गए नृत्य को ढाई लाख से अधिक व्यूज मिला हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *