विसर्जन या जुलुस में डीजे बजा तो संचालक जाएंगे जेल, डीजे होगा जब्त : एसडीओ
गोगरी/खगड़िया, अंगभारत। गोगरी प्रखंड मुख्यालय के ट्रायसम भवन में गुरुवार को एसडीओ सुनंदा कुमारी की अध्यक्षता में गोगरी अनुमंडल के सभी थानाध्याक्ष एवं क्षेत्र के डीजे संचालकों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अखाडा जुलुस के क्रम में डीजे नहीं बजाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्बारा कड़े निर्देश दिए गए। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार भी मौजूद रहे। बैठक में डीजे संचालकों को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि विसर्जन के क्रम में अगर डीजे संचालक द्बारा डीजे बजाने की कोशिश की गई तो डीजे संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। एवं डीजे को जप्त कर उसकी नीलामी प्रशासन द्बारा की कर दी जाएगी। उन्होंने डीजे संचालकों को दो टूक शब्दों में कहा कि किसी भी सूरत में विसर्जन या जुलुस के दौरान डीजे नहीं बजाएंगे। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने डीजे संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उन्होंने विसर्जन या जुलुस के लिए डीजे को लेकर एडवांस लिया है, तो वे अभी लौटा दे। विसर्जन में डीजे बजाने पर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। वहीं गोगरी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने डीजे संचालकों को अनुमंडल प्रशासन द्बारा विसर्जन, जुलुस में डीजे नहीं बजाने को लेकर मिले निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर कई थाना के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।