ऑटो और ई-रिक्शा से बच्चों के स्कूल आवागमन पर रोक के आदेश की उड़ रही है धज्जियां
भागलपुर, अंगभारत। परिवहन मुख्यालय द्बारा ऑटो और ई रिक्शा से बच्चों के स्कूल आवागमन पर पूर्ण रूपेण रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं, जिसको लेकर जिला परिवहन विभाग में स्कूलों को पत्र भी भेजा था और अभियान चलाकर माइकिग कर इसे पूरी तरह लागू करने की बात कही थी लेकिन आदेश को लागू करवाने के प्रति विभाग के अधिकारी की ओर से तत्परता नहीं दिखी। वहीं बच्चे ऑटो और ई-रिक्शा से धड़ल्ले से स्कूल आते जाते नजर आ रहे हैं। वहीं अभिभावक भी बच्चों को ऑटो और ई-रिक्शा पर बैठाने से गुरेज नहीं कर रहे। परिवहन विभाग के आदेश को लागू करवाने की दिशा में कोई तत्परता नहीं दिख रही है। शनिवार को सुबह जाते और लौटते वक्त अलग-अलग स्कूलों के बच्चे ऑटो और ई रिक्शा पर अभी भी दिख रहे हैं। कई जगहों पर अभिभावक भी बच्चों को ऑटो और ई रिक्शा पर ले जाते दिखे। ऑटो चालक ने बताया कि हम लोग बच्चों को वर्षों से ऑटो और ई रिक्शा पर विद्यालय पहुंचा कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। अगर यह बंद हो जाएगा तो हम लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इस पर विभाग को पहल करनी चाहिए और एक ठोस कदम उठाना चाहिए। जिससे हम लोगों का जीवन यापन भी ढंग से हो सके और बच्चों की सुरक्षा भी हो।