बाराहाट में बीजेपी पार्टी स्थापना दिवस को लेकर बैठक आयोजित
बाराहाट,अंगभारत। शनिवार को बाराहाट मे बीजेपी की बाराहाट उत्तरी एव दक्षिणी मंडल की संयुक्त बैठक अविनाश सिह एवं भोला पासवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक नारायण मंडल उपस्थित थे। बैठक कि मुख्य उद्देश्य पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर 6 और 7 अप्रेल को प्रत्येक बुथ पर निवास करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के आवास पर झंडोत्तोलन दिनांक 8 एवं 9 अप्रेल को पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं का विधानसभा सम्मेलन 1०,11 और 12 अप्रेल को मंडल टोली द्बारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास कर स्वच्छता केन्द्र और राज्य सरकार के लाभार्थियों से संपर्क पंचायतों के स्वास्थ्य केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा दिनांक 13 और 14 अप्रेल को अंबेडकर जयंती विशेष कार्यक्रम किया जायेगा। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सह भागलपुर जिला प्रभारी रामानंद चौधरी जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन मिश्र जिला उपाध्यक्ष हीरालाल मंडल वरिष्ठ कार्यकताã राघवेन्द्र झा जिला महामंत्री विश्वनाथ कुमार सिह पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत रजक अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष बैजनाथ दास शंकर प्रसाद चौधरी नरेश रौशन अनुज मिश्र सीताराम पासवान मिथिलेश सिह मनमोहन पंडित तुलसीदास ललन झा सुमनकांत मिश्र बलराम यादव सहित भाजपा कार्यकताã उपस्थित हुए। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुभाष साह ने किया।