मधेपुरा

म्यांमार देश गए मेडिकल टीम का नेतृत्व कर रहे टिकुलिया के लाल कर्नल डॉक्टर अजय कुमार, ग्रामीणों में खुशी का माहौल

कुमारखंड/मधेपुरा, अंगभारत । मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित टिकुलिया का बेटा कर्नल डॉक्टर अजय कुमार म्यांमार देश में प्राकृतिक आपदा भूकंप में पीड़ित की सहायता के लिए गए मेडिकल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। सोमवार को दिन के करीब दस बजे जानकारी मिलते ही गांव, प्रखंड में खुशी का माहौल है हर तरफ अजय कुमार का चर्चा हो रहा है। चर्चा क्यों न हो जब समाज का बेटा देश की सेवा के साथ साथ दूसरे देश भी मदद के लिए भारत देश का नेतृत्व करता हो। पिछले दिन आए भीषण भूकंप में हताहत हुए म्यांमार देश के लोगों को मेडिकल सहायता देने के लिए भारत सरकार द्वारा भेजी गई मेडिकल टीम का नेतृत्व कुमारखंड प्रखंड के टिकुलिया निवासी गांव के ग्रामीण चिकित्सक स्व योगेंद्र भगत व गृहणी स्व. उर्मिला देवी के छोटे पुत्र कर्नल डॉक्टर अजय कुमार कर रहे हैं। बड़े भाई संजय कुमार भगत बीएसएनएल विभाग में एसडीओ पद पर है। संजय कुमार भगत ने बताया कि उनके छोटे भाई कर्नल डॉक्टर अजय कुमार प्लास्टिक सर्जरी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं और वे इंडियन आर्मी के लखनऊ कमांड में पदस्थापित हैं। उनके द्वारा भारत सरकार द्वारा भेजी गई मेडिकल टीम का नेतृत्व करने की खबर से उनके परिवार के लोगों और ग्रामीण के साथ ही उनके जानने वाले लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। उसके बड़े भाई संजय कुमार भगत ने बताया कि उन्हें इस बात पर गर्व महसूस हो रहा है कि आज उनके छोटे भाई अपने देश से गए मेडिकल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।‌ इस तरह की सेवा का अवसर मिलना बड़े ही सम्मान का विषय होता है। आपदा पीड़ित लोगों की सेवा का अवसर मिला है जो मानवता के साथ ही एक कर्मी के लिए गौरव का क्षण माना जाता है। खुशी व्यक्त करने वालों में मुखिया प्रतिनिधि महताब आलम, सरपंच प्रतिनिधि उपेन्द्र मेहता, मुजाहिद आलम, मो इस्लाम, उमेश भगत, नरेश भगत, सौरभ भगत, सिंटू भगत, किशुन भगत, मिट्टू भगत, अंजली भगत, नेहा भगत,भागवत प्रसाद यादव, रामानंद यादव, महेंद्र यादव, नवीन कुमार, शिवनंदन यादव, डॉ मोईनुद्दीन, युनुस मुस्तफा, मनीष कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *