बेलारी में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता महिला व पुरूष पहलवान को किया पुरस्कृत
शंभूगंज/बांका,अंगभारत। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के जय बाबा केदारनाथ बेलारी परिसर में चैती दुर्गा पूजा को लेकर मंदिर परिसर में ही कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन पूजा समिति के अध्यक्ष सोनू झा और उपाध्यक्ष अश्वनी पाठक के देखरेख में किया गया। इस दौरान इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में अन्य राज्यों से दर्जनों से ज्यादा पुरुष और महिला पहलवान कुश्ती दंगल में भाग लेने आए। जहां कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में विजेता पहलवान अनिल पहलवान को फर्स्ट प्राइज 41 हजार रूपया पूजा समिति के अध्यक्ष सोनू झा के द्बारा दिया गया। जबकि सकेंड उप विजेता लालू पहलवान रहे। जिन्हे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मु हादी राजा के द्बारा 21००० का पुरस्कार दिया गया। जबकि महिला पहलवान में बाजी मारने वाले फर्स्ट प्राइज के हकदार खुशी कुमारी जो की बक्सर जिला से आए थे। उन्हें मिला। उनको समिति के द्बारा 11००० का पुरस्कार दिया गया। जबकि सकेंड महिला पहलवान रिया रही, जो कि दिल्ली की है। उन्हें भी 51०० का पुरस्कार समिति के द्बारा दिया गया। बताया कि इस बार कुश्ती दंगल में सफल होने वाले पहलवान अनिल पहलवान उत्तर प्रदेश के थे। जबकि उपविजेता पहलवान लालू दिल्ली के थे। वही रेफरी की भूमिका में अश्वनी पाठक और सिटू यादव थे। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के केदार नाथ धाम परिसर स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। बता दे कि यहां प्रत्येक वर्ष चैती दुर्गा पूजा में कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश के कोने कोने से कुश्ती दंगल में भाग लेने के लिए पहलवान आते हैं।