देवी के गीतों पर दर्शकों ने खूब लगाए ठुमके
खगड़िया, अंगभारत। जिले के महाद्दीपुर बड़ी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रामनवमी के अवसर चैती दुर्गा मेला में प्रथम रात्रि सोमवार को रात को देवी जागरण का आयोजन किया गया। देवी जागरण में मशहूर लोक गायिका ’’देवी’’ के गीत पर दर्शकों ने खूब ठुमके लगाए। देवी जागरण देखने के लिए दूर-दूर से भाड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। देवी जागरण का उदघाटन गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। जागरण में सपरिवार पहुचे एसडीपीओ रमेश कुमार ने सुप्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायिका देवी को लाल चुंदरी से सम्मानित किया। देवी जागरण में सुप्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायिका देवी व भजन सम्राट शुभम भास्कर ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायिका देवी ने अपने गीत“ चेत शुभ दिनमा“ कामर उठा के चलली“ पायलया बाजे छना छन रे“ परबल बेचे जइबे भागलपुर गीत गा कर दर्शकों का दर्शकों को सराबोर कर दिया।भजन गायक शुभम भास्कर ने जब “ये प्रयागराज है“ भजन का अलाप लिया तो पूरा पंडाल भक्तिमय होकर झूमने लगे।“ तोरा शिव जी से माँगबो भोरे भोरे, धरती गगन में होती है तेरी जय जय कार माँ पर दर्शक खूब नाचे। स्थानीय दर्शकों ने बताया कि प्रथम रात्रि ही पूरा गावँ भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर मेलाध्यक्ष रोहिन सिह, सचिव अरुण सिह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व उपप्रमुख नागेश्वर मेहता, पूर्व मुखिया राजेंद्र सिह, परमानंद सिह, जवाहर सिह, निर्देशक रणधीर सिह, विजय सिह, राहुल कुशवाहा, अदिया नंद सिह, नगीना सिह, पारस पहलवान, अखिलेश कुमार, पंकज यादव, डॉ अरविद शर्मा, सुनील मेहता, अभिषेक कुमार, इत्यादि लोग मौजूद थे ।