बाँका

भाजपा जिला कार्यालय में बांका विधानसभा सक्रिय कार्यकता सम्मेलन सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

बांका,अंगभारत। भाजपा कार्यालय समुखिया मोड़ में शनिवार को बांका विधानसभा सक्रिय कार्यकताã सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजक सुभाष साह और मंच का संचालन भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष पंकज घोष ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद डॉ एन के यादव एवं प्रेस पैनलिस्ट डॉ प्रीति शेखर उपस्थिति रहे। आज के कार्यकताã सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि आज के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में आए सभी कर्तव्यनिष्ठ कार्यकताã से मेरा आग्रह है। कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत होने वाली है पूरा बिहार का जनमानस एनडीए की सरकार बनाने के लिए कृत संकल्पित है सूबे बिहार में भाजपा का लक्ष्य 225 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है आप कार्यकर्ताओं के बल पर बांका में पिछले कई वर्षों से भाजपा ने परचम लहराई है। आप सभी सक्रिय कार्यताओं के बल पर ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नेतृत्व में देश निरंतर बिकास कर रही है। आज बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र ने बड़ी राशि देकर यह साबित किया है कि उनके लिए बिहार के जनमानस का बिकास कितना जरूरी है देश को विकसित राष्ट्र बनाने में बिहार का बिकास होना सबसे जरूरी है आज के संबोधन में पूर्व मंत्री ने सभी सक्रिय कार्यकताã से कहा कि आप अपने अपने बूथ पर अपनी कमिटी के सदस्य से मिलकर बूथ के मजबूती पर संगठनात्मक विचार विमर्श करें, ताकि आने वाले चुनाव में आप बूथ को जीत सके। आगे उन्होंने ने कहा कि बूथ में जीत होने से ही चुनाव में जीत होती है। आज आप सभी कार्यकर्ताओं को विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं कि आप सभी में सैकड़ों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई आगे भी 14 अप्रैल संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर मनाया जाए दलित समाज में जाकर बाब साहब के विचार को बताने का काम करे देश के निर्माण में बाब साहेब भीमराव अंबेडकर ने जो बाते बताई है। वो आज भी देश को प्रेरित करने का काम कर रहा है आज के कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा, नगर परिषद के उपसभापति बिनीता प्रसाद, भाजपा महामंत्री सुभाष साह , मुकेश सिहा, विश्वनाथ सिह, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय दास, बिकास सिह ,महेश गुप्ता , राघवेंद्र झा, उज्ज्वल सिन्हा , अभिजीत आनंद मंडल अध्यक्ष बिकास चौरसिया, अभिनाश सिह, प्रभास मंडल , भोला पासवान, संजय मरांडी , अमरकांत जायसवाल, अनुज मिश्रा, दिवाकर सिह, शंकर चौधरी, सहित दर्जनों कार्यकताã उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *