विजयनगर से बांका परिसदन तक होगा सड़क निर्माण कार्य, बांका विधायक ने लिया जायजा
बांका,अंगभारत। रविवार को बांका नगर परिषद के विजयनगर हड़यासी मोड़ से शिव मंदिर और काली मंदिर होते हुए बांका परिसदन तक सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसको लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता सुमित्रा नंदन और स्थानीय वार्ड पार्षद के के साथ सड़क का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय विधायक उपस्थित ग्रामीणों ने सड़क की निर्माण की स्वीकृति होने को लेकर जोरदार स्वागत किया। सभी ग्रामीणों से पूर्व मंत्री ने कहा कि आप लोगों की मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। साथ ही उपस्थित कार्यापालक पदाधिकारी को सड़क निर्माण को लेकर कार्य की गुणवत्ता पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सड़क में नाले की पानी बहने पर भी नाले की मरम्मती पर उपस्थित वार्ड पार्षद और अधिकारी को पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल विजयनगर हड़यासी मोड से बांका परिसदन तक पैदल चल कर जगह जगह रुककर आमजनों का हाल चाल जाना। सभी ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री इस सड़क के निर्माण जल्द शूरू होने के लिए धन्यवाद भी दिया। इस मौके पर भाजपा के महामंत्री सुभाष साह, पंकज घोष , उज्ज्वल सिन्हा ,वार्ड पार्षद सौरभ झा, जगदीश यादव, सुमित साह, नंदकिशोर साह , पंकज दास, अमन मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा, रंजन झा, मुकेश ठाकुर, सुनील पासवान बिकास चौरसिया, राहुल गुप्ता, राजकुमार मोदी, अभिजीत आनंद, सहित दर्जनों कार्यकताã उपस्थित रहे।