बिहारी यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भ्ोदन, हत्यारी प‘ी सहित तीन को किया गिरफ्तार
बांका ,अंगभारत। जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बहियार में बिहारी यादव की सिर कटी शव पुलिस को मिली थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में इस जघन्य हत्या का खुलासा कर दिया है। इसको लेकर पुलिस कार्यालय में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने सोमवार की दोपहर प्रेस वार्ता किया उन्होंने बताया की बिहारी यादव की हत्या उसकी प‘ी रिकु कुमारी ने अपने दो साथी बालेश्वर हरिजन और बिजुला देवी के साथ मिलकर की थी। प‘ी ने प्रेम संबंध और घरेलू विवाद के कारण हत्या की थी। 35 हजार की सुपारी देकर पति की गला रेत कर हत्या की गई और शव को नहर में फेंक दिया गया था। पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने आगे बताया की शव के पास फेंके गये कपड़े व अन्य सामानों के आधार पर शव का शिनाख्त किया गया। युवक की पहचान केंदुआर गांव बिहारी यादव के रूप में की गयी थी। शक के आधार पर मृèतक की प‘ी को पुलिस हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पूरे मामले खुलासा हुआ। मृतक की प‘ी ने अपने अमरपुर के भरको निवासी महिला मित्र व उसके पति के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ में मामले की सच्चाई सामने आई। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने आगे बताया कि मृतक बिहारी यादव की प‘ी रिकू देवी का गांव के ही लोगों से अवैध संबंध था। जिसके कारण मृतक बिहारी यादव अपनी प‘ी के साथ मारपीट करता था। इसके अलाव बिहारी यादव अपने प‘ी को खर्चा देना भी बंद कर दिया था। पति द्बारा लगातार विरोध किये जाने के बाद रिकू देवी ने अपने पति को ही रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया। पिछले 6 माह से रिकू देवी अपने पति की हत्या की साजिश रच रही थी। आरोपी रिकू देवी पूर्व में शराब मामले में जेल गयी थी। जेल में ही उसकी मुलाकात बिजुला देवी पति बालेश्वर हरिजन से हुई। बाहर निकलने के बाद दोनों की दोस्ती बरकरार थी। रिकू देवी 35 हजार रूपए सुपारी देकर बिजुला देवी व उसके पति बालेश्वर हरिजन के साथ मिलकर अपने पति की हत्या गला काटकर कर दी थी। मृतक बिहारी यादव कोलकाता में रहकर ट्रक चलाता था। 11 अप्रैल को वह कोलकाता से अपने घर अमरपुर स्थित केंदुआर के लिए बस से आ रहा था। इसी दौरान बिहारी यादव की मोबाइल पर उसकी प‘ी रिकू देवी से बात हुई। प‘ी ने बताया कि उनपर वारंट निर्गत किया गया है, इस लिए घर नहीं आना है। हम किसी आदमी को इंग्लिशमोड़ भेज रहे हैं, उसी के साथ घर आना है। इसी क्रम में प‘ी रिकू देवी, बिजुला देवी और बालेश्वर हरिजन ने मौका पाकर बिहारी यादव की गला काटकर हत्या कर दी।