जदयू नेता की हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी, मोटरसाइकिल भी बरामद
खगड़िया/अंग भारत।चौथम थाना क्षेत्र स्थित कैथी गांव के निकट जदयू नेता कौशल सिह की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को लखीसराय से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त किया है। यह जानकारी एसपी राकेश कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी। एसपी ने बताया कि हत्या 9 अप्रैल 2०25 को एनएच-1०7 पर हुई थी। मृतक की प‘ी रंजु देवी के बयान पर चौथम थाना में 1० अप्रैल को कांड संख्या 9०/25 दर्ज किया गया। जिसमें मृतक के भतीजे सोनू कुमार, आशीष कुमार के अलावा एक रितेश कुमार, सहोदर भाई बिजल सिह, भावज रजिया उर्फ राजकुमारी देवी और चार अन्य को नामजद किया गया। एसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये एसआईटी का गठन किया गया था। टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-वन मुकुल कुमार रंजन कर रहे हैं। तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर चौथम थाना पुलिस ने दो मुख्य अभियुक्त आशीष कुमार एवं रितेश कुमार सहित षड्यंत्रकर्ता राजकुमारी देवी को लखीसराय जिले के एक गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की जानकारी दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। एसपी ने कहा कि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी जारी है। साथ ही जांच के सभी पहलुओं पर काम हो रहा है। वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है ।छापेमारी दल में चौथम थाना अध्यक्ष अजीत कुमार के अलावा बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिह, डीआईयू प्रभारी पल्लव, चित्रगुप्तनगर थाना अध्यक्ष सिन्टु कुमार, चौथम थाना के एसआई राकेश कुमार, सिपाही जयपाल पंडित और महिला सिपाही किरण कुमारी सहित टीम के साथ सशस्त्र बल भी मौजूद था।