राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के छात्रों ने नेक्सस- 25 टेक फ़ेस्ट में लहराया परचम
रजौन/बांका, अंग भारत। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर में आयोजित तीन दिवसीय इंटर कॉलेज टेक फ़ेस्ट नेक्सस-25 में राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पाथ फॉलोअर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य भर में अपने संस्थान का नाम गौरवांवित किया है। इस प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक, बांका की टीम पावर माइंड ने अपने स्वनिर्मित रोबोट के साथ भाग लिया। इस टीम में संस्थान के छात्र कृष्णा कुमार, अंकित कुमार, शिवम कुमार सिह और राज कुमार शामिल थे। वहीं यह पाथ फॉलोअर इवेंट दो राउंड में संपन्न हुआ, जिसमें टीम ने पहले राउंड में द्बितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि अपने प्रोजेक्ट में तकनीकी सुधार कर दूसरे राउंड में सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए पूर्णांक प्राप्त कर इस प्रतियोगिता के विजेता बने। इस प्रतियोगिता में कुल 13 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों के लगभग 2०० छात्रों ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर के प्राचार्य डॉ. आर. एम. तुगनायत, विद्युत विभागाध्यक्ष एवं एएसआईएमओ क्लब के इंचार्ज कुमार सागर द्बारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। राजकीय पॉलिटेक्निक, बांका की प्राचार्या डॉ. रानी बेगम ने विजेता छात्रों को बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि संस्थान की तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों की मेहनत का प्रतिफल है।