बाँका

कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने गांधी चौक पर प्रधानमंत्री और ईडी का किया पुतला दहन, पीएम के खिलाफ जमकर लगाए नारे

बांका,अंगभारत। शहर के गांधी चौक पर बुधवार की शाम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी का पुतला दहन कर सरकार के राजनीतिक बदले की भावना से नेशनल हेराल्ड केस को साजिश बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी महेश्वरी यादव ने किया। उन्होने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंगलवार को पहली चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ कुछ अन्य लोगों का नाम शामिल हैं। 12 साल पुराने झूठे मामले में चार्जशीट दाखिल करने की याद अब आयी है। चार्जशीट में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए, जबकि एक पैसे का लेन-देन नहीं हुआ, एक भी संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई, जबकि यंग इंडिया एक गैर-लाभकारी संगठन है। सच्चाई यह है कि यह नरेंद्र मोदी सरकार की बदले की राजनीति है। कांग्रेस इसका सामना अदालत में करेगी और राजनीतिक बदले की राजनीति का सामना सड़कों पर जन विरोध से करेगी। जिला अध्यक्ष कंचना कुमारी सिह इन दिनों भारत निर्वाचन आयोग के द्बारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए दिल्ली में हैं । जिलाध्यक्ष ने दिल्ली से वक्तव्य जारी कर कहा कि कार्यकर्ताओं का स्वत: स्फूर्त विरोध हमारे जन नायक राहुल गांधी के प्रति एकता का प्रदर्शन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्बारा हमारे नेताओं और हमारे द्बारा उठाए गए जन सरोकार के मुद्दों से भटकाने के एक साजिश है। कांग्रेस पहले भी अधिनायकवाद और शोषण के विरुद्ध लड़ी है और आज भी लड़ेगी, इसके लिए बांका के बब्बर शेर कार्यकताã भी सक्षम हैं। इस मौके पर संजय झा, अली इमाम, अमरेंद्र झा, प्रदेश महासचिव संजय यादव, सेवा दल अध्यक्ष शमी हाशमी, युवा जिला युवा अध्यक्ष राजीव रंजन, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार सिह, महासचिव मनीष घोष, कैलाश साह, नगर अध्यक्ष सुबोध मिश्रा, कैलाश शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *