बाँका

लुटेरों ने ट्रक चालक से किया लूटपाट, गश्ती पुलिस ने मौके पर दो लुटेरे को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

रजौन/बांका, अंग भारत। रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनसिया-इंग्लिश मोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित बाराटीकर गांव के समीप एक बालू लदे ट्रक चालक से लूटपाट कर भाग रहे बदमाश युवकों को रजौन पुलिस ने खदेड़ कर अवैध हथियार व कारतूस के साथ वाहन सहित गिरफ्तार किया है, हालांकि इस दौरान दो अन्य लुटेरे अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से 3 हजार रुपए नगद, एक कट्टा, दो कारतूस और दो बाइक बरामद किया गया है। इस सम्बंध में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि विगत 15 अप्रैल दिन मंगलवार की रात को धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत कचहरी पिपरा निवासी ट्रक चालक गुड्डू यादव अपने उपचालक कचहरी पिपरा निवासी छतीस कुमार के साथ जमुई से बालू लोड कर कहलगांव जा रहा था, इसी दौरान रात करीब 9:15 बजे रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनसिया-इंग्लिश मोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर बाराटीकर गांव के पास चार बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक को ओवरटेक कर जबरन रोकवाया और ट्रक के अंदर घुसकर उपचालक छतीस कुमार को हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया, इसके साथ ही हथियार का भय दिखाकर चालक से 3 हजार रुपए लूट लिए। इसी दौरान रजौन पुलिस की रात्रि गश्ती वाहन उधर से गुजर रही थी। पुलिस को देखते ही चारों बदमाश मौके से भागने लगे, जहां पुलिस ने पीछा कर दो बदमाशों को वाहन सहित पकड़ लिया तथा दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों बदमाश की पहचान पुनसिया बस्ती निवासी विजय शर्मा के पुत्र धनंजय कुमार तथा अजीतनगर निवासी धर्मेंद्र शर्मा के पुत्र शैलेश कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाश की तलाशी लेने पर धनंजय कुमार के कमर से एक देसी लोडेड कट्टा बरामद किया गया, वहीं शैलेश कुमार के पॉकेट से लूट के 3 हजार रुपए तथा एक जिदा कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए दोनों बदमाशों ने मौके से फरार दो अन्य बदमाशों के नाम भी पुलिस को बताएं हैं। रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने आगे बताया है कि ट्रक चालक के बयान पर रजौन थाना में लूट एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *