बाँका

ओलावृष्टि से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति को लेकर किसानों ने बीएओ से लगाई गुहार

अमरपुर/बांका अंगभारत । अमरपुर प्रखंड में विगत 12 एवं 13 अप्रैल को हुई अचानक मुसलाधार बारिश तथा ओलावृष्टि ने क्षेत्र में जमकर कहर बरपाया। ओलावृष्टि से क्षेत्र में रबी फसल, आम की फसल समेत अन्य फसलो को काफी नुकसान पहुंचा है। लेकिन बिहार सरकार के कुछ पदाधिकारी मामले को लीपापोती करने में जुट गये हैं। जिससे आक्रोशित दर्जनो की संख्या में किसान गुरूवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार पाठक से मिलकर मामले के संबंध में लिखित आवेदन देकर किसानों को हुई क्षति की मुआवजा देने की मांग किया है। आवेदन में भिखनपुर पंचायत के प्रगतिशील किसान मैन्गो मैन प्रियवर्त शर्मा, पैक्स अध्यक्ष सह वरिय नेता नारायण शर्मा सलिल, रामबालक शर्मा, अनिल शर्मा, संजीव शर्मा आदी ने कहा है कि बैमौसम की बारिश तथा ओलावृष्टि ने किसानों की पुरी तरह कमर तोड़ दिया है। कई किसान कर्ज लेकर खेती करते हैं उन किसानो के समक्ष कर्ज का पैसा वापस करना टेढ़ी खीर बनकर रह गई है। बारिश एवं ओलावृष्टि से जहाँ एक तरफ गेहुं की फसल पुरी तरह बर्बाद हो गई है तो वहीं दुसरी तरफ आम की फसल को भी खासा नुकसान हुआ है। ऐसी स्थिति में भिखनपुर पंचायत को अब तक क्षतिपूर्ति का मुआवजा नहीं मिला है। वहीं भाजपा नेता रितेश रमण भिखनपुर पंचायत की मुखिया वंदना कुमारी ने भी बीएओ को लिखित आवेदन देकर किसानो की बारिश व ओलावृष्टि में हुई फसल नुकसान का मुआवजा देने की मांग किया है। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 31 अप्रैल तक फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन देने का तिथी घोषित किया गया है।वह स्वयं पंचायतो का दौरा कर फसल नुकसान का आकलन कर रहे है।सभी किसानो को हुई फसल नुकसान का प्राकलन तैयार कर विभाग को भेजा जायेगा ताकि सभी किसानो को फसल नुकसान का मुआवजा मिल सके। इस अवसर पर प्रशिक्षु कृषि पदाधिकारी जिज्ञासा, रामकुमार गोरे, अखिलेश शर्मा, मोहित शर्मा मिठ्ठु शर्मा, संतोष शर्मा, सचिदानंद शर्मा समेत दर्जनो की संख्या में किसान मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *