खगड़िया

दिव्यांगों की पहचान को लेकर विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित, कुपोषित बच्चों के लिए पोषण पखवाड़ा भी प्रारंभ

खगड़िया,अंगभारत। जिला सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को दो महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहलें संचालित की गईं। एक ओर जहां कोविड अस्पताल भवन में दिव्यांगों की पहचान और प्रमाणन के लिए विशेष दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, वहीं दूसरी ओर पोषण पुनर्वास केंद्र में अति कुपोषित बच्चों के लिए पोषण पखवाड़ा की शुरुआत की गई। इन दोनों अभियानों का उद्देश्य समाज के कमजोर और वंचित वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ना और उनके जीवन स्तर को सुधारना रहा। दर्जनों दिव्यांगों की हुई मेडिकल जांच, 21 दिन में मिलेगा प्रमाण पत्र हर गुरुवार की भांति इस सप्ताह भी कोविड अस्पताल परिसर में दिव्यांग स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए दर्जनों दिव्यांगजनों ने इस शिविर में भाग लिया। मेडिकल बोर्ड में शामिल हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय कुमार ने बताया कि शिविर में आंखों की समस्या, मूक-बधिरता, मानसिक व शारीरिक विकलांगता से पीड़ित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जांच कराने वालों में जहांगीरा पंचायत निवासी रंजू देवी, गोगरी जमालपुर की 13 वर्षीय रूपम कुमारी, सिमराहा हरिपुर की लीला देवी, बेलदौर महिनाथ के पंकज कुमार, रांकों के पंकज कुमार, जोगिया हरिपुर के मोहम्मद तहकीफ आलम, और संसारपुर के अविनाश कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे।मेडिकल बोर्ड में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. विधानंद सिह, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. मिस्बाह नदीम, और नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जयकांत कुमार ने सभी लाभुकों की जांच की। बोर्ड द्बारा प्राप्त अंकों के आधार पर 21 दिनों के भीतर सिविल सर्जन कार्यालय से दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किए जाएंगे। शिविर में कार्यालय लिपिक सुमित कुमार और फारुख कैसर सिद्दीकी की भी उपस्थिति रही।
कुपोषण मुक्त खगड़िया के लिए शुरू हुआ पोषण पखवाड़ा इसी दिन सदर अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अति कुपोषित बच्चों को पोषक आहार की जानकारी देना और उनके अभिभावकों को सही पोषण के प्रति जागरूक करना रहा।कार्यक्रम में मौजूद शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र कुमार और जिला योजना समन्वयक हेमलता जोशी ने माताओं को काउंसलिग के जरिए बताया कि कुपोषण से लड़ने का सबसे कारगर उपाय समय पर पोषणयुक्त आहार देना है। उन्होंने कहा कि, ’’हमारा प्रयास है कि खगड़िया जिला जल्द से जल्द कुपोषण मुक्त घोषित हो और बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास पूरी तरह हो सके।’’इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार, यूएनएफपीए प्रतिनिधि राजेश पांडेय, इंचार्ज टीकम सिह योगी, सीवीसीआई राजेश कुमार, एसएन अजीत सिह, एफडी ममता तिर्की समेत कई स्वास्थ्यकर्मी एवं माताएं अपने बच्चों के साथ उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *