सदर अस्पताल बांका बना डीएनबी कोर्स की मान्यता प्राप्त करने वाला जिला अस्पताल
बांका,अंगभारत। सदर अस्पताल डीएनबी कोर्स की मान्यता प्राप्त करने वाला जिला अस्पताल बन गया है। सदर अस्पताल को स्त्री एवं प्रसव रोग विशेषज्ञ में दो सीटों के साथ डीएनबी पाठ्यक्रम चलाने की मान्यता प्राप्त हुई है। गुरुवार को सदर अस्पताल बांका की ओर से सिविल सर्जन डॉ. अनिता कुमारी ने (एनबीईएमएस) नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस के साथ डीएनबी कोर्स के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया। जिसके तहत इस साल सत्र(2०25-28) में स्त्री एवं प्रसव रोग विशेषज्ञ के दो सीटो पर पढाई शुरु होगी। एनबीईएमएस द्बारा भेजे गए अनुबंध पत्र सिविल सर्जन डॉ. अनिता कुमारी द्बारा हस्ताक्षर किया गया एवं पत्र को एनबीईएमएस के वेबसाइट पर अपलोड किया गया। सिविल सर्जन डॉ. अनिता कुमारी ने बताया कि बांका सदर अस्पताल में दो सीट के लिए मान्यता मिली है। डीएनबी के छात्र के यहां पढ़ने से मरीजों को भी सुविधा मिलेगी। आने वाले दिनों में यहां सीट की बढ़ोतरी की जाएगी। जिससे डॉक्टर की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी। वहीं सदर अस्पताल बांका में दो सदस्यीय टीम ने एनक्çवास प्रमाणीकरण के निरीक्षण के तहत कुल सात विभागों का निरीक्षण सह आकलन किया। जिसमें दो सदस्यीय टीम में राज्य स्तरीय पिरामल के गुंजन कुमार एवं बीएसएसीएस के दीपक कुमार के द्बारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में मरीजो को मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की जांच की। इस दौरान अस्पताल में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों के द्बारा मरीजों के साथ होने वाले व्यवहार की भी जानकारी ली एवं अस्पताल के विधि व्यवस्था को भी देखा। मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने का निर्देश दिया गया। एनक्çवास प्रमाणीकरण के तहत कुल सातों विभाग के प्रभारी एवं कर्मियों के साथ चेकलिस्ट के तहत आकलन किया गया। जिसका मूल्याकन रिपोर्ट जल्द ही स्टेट को दे दिया जायेगा। इस मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. लक्ष्मण पंडित, अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी, डाटा सेंटर सोनू सिन्हा, पिरामल के चतुर कुमार, रविन्द्र कुमार, लेखापाल अमरदीप कुमार आदि मौजूद रहे।