मातृ वंदन योजना में भागलपुर पूरे बिहार में विगत कई महीनों से प्रथम स्थान पर
भागलपुर, अंगभारत। जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आईसीडीएस की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले की उपलब्धि 129 प्रतिशत है और रैंकिग में विगत कई महीनो से भागलपुर जिला पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर है। कुल लक्ष्य 1541 के विरुद्ध वर्तमान माह में 46० रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है जो कि वर्ष 2०25- 26 के प्रथम माह का की उपलब्धि 3० प्रतिशत है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत प्रति आंगनबाड़ी केंद्र तीन लाभुक का लक्ष्य प्राप्त है। इस प्रकार कुल 9246 का लक्ष्य जिले को प्राप्त है। अभी तक 157 प्रतिशत पंजीकरण किया जा चुका है। भागलपुर जिला बिहार में इस योजना में छठे स्थान पर है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल शौचालय और बिजलीकी सुविधा के संबंध में बताया गया कि 3०82 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 2961 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल सुविधा उपलब्ध है। 11० आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल सुविधा उपलब्धि की कार्रवाई की जा रही है। 2785 में शौचालय बन चुका है शेष में बनवाने की प्रक्रिया जारी है। 182 आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत संबंधन की प्रक्रिया जारी है। 34० आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि चिह्नित करने का लक्ष्य प्रदान किया गया है। 16० में एनओसी प्राप्त हो गया है। जिलाधिकारी ने इसके लिए उच्च विद्यालय तथा मध्य विद्यालय में उपलब्ध जमीन की एनओसी लेकर भवन निर्माण करवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन 45 के तहत जिले में कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त किया गया है इस अभियान को बनाए रखना है। जैसे ही कोई कुपोषित बच्चा चिन्हित हो तुरंत उसके माता-पिता से मिलकर काउंसलिग करेंगे और उसे कुपोषण से बाहर निकलेंगे। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्बारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के प्रतिवेदन में नारायणपुर और इस्माइलपुर में शून्य निरीक्षण पाए जाने पर वहां के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। बैठक में पीएम जन मन योजना की भी समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिह, सिविल सर्जन डॉ० अशोक प्रसाद, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती अनुपमा कुमारी सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।