बाँका

शंभूगंज में मंत्री जयंत राज ने किया दर्जनों गांवों का दौरा, समस्याओं से हुए रूबरू, समाधान का दिया अश्वासन

शंभूगंज/बांका,अंगभारत। अगामी विधानसभा चुनाव का समय ज्यो ज्यो नजदीक आता जा रहा है। वैसे वैसे विभिन्न दलो के पार्टी नेताओं को दौरा अब शुरू हो गया है। नेताओ को अब जनता जनार्दन की याद आना शुरू हो गई है। ऐसे में विभिन्न पार्टी दलों के नेताओं के द्बारा अब गांव का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुनना और समाधान करने को लेकर अश्वासन देने का सिलसिला शुरू कर दिया है। जहां अमरपुर के जदयू विधायक भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने गुरुवार को शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव का भ्रमण कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान गांव गांव में मंत्री का लोगो ने फुल माला पहनाकर स्वागत किया। इस क्रम में सुबे के भवन निर्माण कार्य मंत्री जयंत शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के गोयड़ा, मालडा, मझघाय, भलुआ, राजघाट, इटवा, भूमिहारा शाहपुर आदि गांव का भ्रमण कर आमजनो से मिलते हुए क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए। साथ ही उन्होंने उस समस्याओं को दूर करने की आश्वासन दिया। क्षेत्रीय भ्रमण के क्रम में शंभूगंज के विभिन्न गांव का दौरा कर रहे भवन निर्माण कार्य मंत्री जयंत राज ने कहा कि सुबे में वैसा कोई गांव नहीं है जहां की सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जब वह ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री थे तो सड़कों का जाल बिछाने का काम किया। जब वह लघु जल संसाधन मंत्री थे तो किसानों के खेतों के सिचाई के लेकर कई विकास योजना चलाया उन्होंने कहा कि वर्तमान में एनडीए सरकार की योजनाओं का लाभ हर तब के जरूरतमंदो के लोगों के बीच मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे शिक्षा हो, स्वस्थ हो आपूर्ति हो बिजली हो पानी हो हर क्षेत्र में विकास हुई है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का एक ही लक्ष्य विकसित राज्य और देश बनाना। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में फिर एनडीए सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। और बिहार के 225 सीटों पर विजय हासिल करेगी। इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के साथ जिला जदयू उपाध्यक्ष राजीव रंजन प्रखंड ,प्रखंड जदयू अध्यक्ष बीएल गांधी, पंकज शर्मा, सुरेंद्र मंडल, पवन कुमार सिह, संजीव बिद सहित दो दर्जन से भी ज्यादा गणमान्य लोग साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *