मॉक ड्रिल कर अग्निशमन विभाग ने लोगों को किया जागरूक
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा, अंगभारत। अनुमंडल में राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत अग्नि से बचाव पर शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम तथा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. नगर परिषद क्षेत्र के कृष्णा एग्रो और ट्रैडिग हाउस मोहनपुर में अग्नि शमन विभाग की ओर से मॉक ड्रिल और कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों को आग लगने पर कैसे काबू पाना है या फिर आग न लगे, इसके लिए जागरूक किया गया। अग्नि समन पदाधिकारी अशोक कुमार व सब ऑफिसर हरेंद्र राय ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर ग्रामीणों के बीच अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया है। साथ ही उन्हें विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी है। इस दौरान अग्नि शामक कर्मियों ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के दौरान आग बुझाने लोगों का बचाव कैसे किया जाए और अपनी हिफाजत किस तरीके से हो सकती है इसके गुर सिखाए गए हैं। बताया कि अग्निकांड एक भयावह प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदा है। ग्रामीणों को अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बताया कि ऑक्सीजन के संपर्क से सिलेंडर को दूर कर देना चाहिए। आग की लपटें निकलते समय जूट या सूती कपड़े को पानी में भिगोकर लपटों को बंद कर देना चाहिए। गैस सिलेंडर को किसी टब या गड्ढे में जिसमें पानी भरा हो उल्टा डाल देना चाहिए। आग लगने के दौरान देखा जाता है कि लोग घबरा जाते हैं जबकि उस वक्त धैर्य की अति आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि पाइप और रेगुलेटर को चूल्हा जलाने से पहले चेक कर लेना चाहिए। कहा कि किसी व्यक्ति के शरीर में आग लग जाए तो उसे जमीन पर रोल कर लेटना चाहिए इससे आग जल्दी बुझ जाती है। तब उसके शरीर पर सूती कपड़ा डालकर पानी के छींटे मारने चाहिए। मौके पर सोनू कुमार, रंजीत कुमार,रविकांत ठाकुर,आशीष कुमार, राजेंद्र कुमार,इंद्रदेव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।