कार्य एजेंसी के साथ संदर्भि त योजना के क्रियान्वयन में लाएं तेजी : प्रमंडलीय आयुक्त
सहरसा, अंगभारत। स्थानीय प्रेक्षा गृह में शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत भवनहीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता की वर्तमान स्थिति, आवास योजना की प्रगति, पूर्ण हो चुके आवास की स्थिति, वर्तमान में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में क्रियान्वित सर्वेक्षण की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति, मनरेगा योजनांतर्गत प्रखंडों से संबंधित पंचायतों में खेल मैदान, तालाब निर्माण, वृक्षारोपण एवं सृजित मानव दिवस की अद्यतन स्थिति, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग अंतर्गत हर घर नल जल योजना, पंचायती राज विभाग अंतर्गत हस्तांतरित योजनाओं में विद्युत विपत्र एवं अनुरक्षक के मानदेय की स्थिति, आगामी भीषण गर्मी को दृष्टि में रखते हुए संभावय पेयजल समस्या के निराकरण हेतु कार्ययोजना, पंचायती राज विभाग अंतर्गत पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, 15वीं वित आयोग एवं 6वीं वित आयोग के प्रगति एवं राशि व्यय की स्थिति, बुडको द्बारा संचालित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनांतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी, सुपौल डीएम कौशल कुमार, मधेपुरा डीएम तरनजोत सिह, सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु सहित सुपौल व मधेपुरा के एसपी, आयुक्त के सचिव मृत्युंजय कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अनुमंडल पदाधिकारी सहरसा सदर प्रदीप कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी,सिमरी बख्तियारपुर अनिशा सिह सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे । बैठक में आयुक्त राजेश कुमार ने उत्पाद विभाग द्बारा मद्य निषेध अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि 15० वाहन का नियमानुसार नीलामी कार्य विगत छह माह से अधिक से लंबित है, तदनुसार उक्त कार्य को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। भू अर्जन अंतर्गत संचालित परियोजनाओं समीक्षा के क्रम में इसके सम्यक क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। पंचायत राज विभाग द्बारा संचालित योजना पंचायत सरकार भवन की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की सहरसा जिलांतर्गत स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्बारा 28 एवं भवन प्रमंडल द्बारा 33 पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है, जिस हेतु भूमि उपलब्धता संबंधित प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। वर्तमान में कुल 27 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है, शेष के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई प्रक्रिया अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। उक्त वर्णित के संदर्भ में मधेपुरा में 79 पंचायतों हेतु पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध होने एवं 78 में कार्य प्रारंभ होने के संबंध में जानकारी दी गई। जबकि सुपौल में लक्ष्य 161 के विरुद्ध 42 में कार्य पूर्ण होने के संबंध में जानकारी दी गई। प्रमंडलीय आयुक्त द्बारा संबंधित जिलाधिकारियों को कार्य एजेंसी के साथ संदर्भित योजना क्रियान्वयन में तेजी लाने के उद्बेश्य से अविलंब बैठक करने का निर्देश दिया गया है।